नकली शराब का कारोबार करने वाले अर्न्तराजीय गैंग का पर्दाफाश




थाना कैराना पुलिस एवं एसओजी शामली की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शराब का कारोबार करने वाले अर्न्तराजीय गैंग का पर्दाफाश, कब्जे से भारी मात्रा मे नकली शराब, रेपर, ढक्कन, होलोग्राम व अवैध शराब बनाने की सामग्री व बोतल पैकिंग मशीन बरामद किये गये, अवैध शराब व कुल माल की कीमत लगभग 20,00,000/- (बीस लाख) रूपये है। जिसके कारण अवैध शराब तैयार होने पर स्वास्थय/जान-माल की हानि के अलावा बाजारू कीमत से उत्तर प्रदेश सरकार को लाखों रूपये की राजस्व हानि होती ।
दिनांक 05.02.2022 को थाना कैराना पुलिस एवं जनपद की एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में सूचना पर हैदरपुर मार्ग पर बने सिचाई विभाग के पुल के नीचे  बने ब्लाक से 01 अभियुक्त प्रदीप पुत्र राजपाल निवासी ग्राम वाजिदपुर संगौली थाना कुंडली जनपद सोनीपत हरियाणा को भारी मात्रा मे नकली शराब, रेपर, ढक्कन, होलोग्राम सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । सम्मिलित अन्य व्यक्तियों की जानकारी कर उनके खिलाफ़ भी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

 प्रदीप पुत्र राजपाल ने पूछताछ मे बताया कि मैं अपने साथी महिपाल पुत्र श्याम सिंह ग्राम मतलौड़ा थाना मतलौड़ा जिला पानीपत के साथ मिलकर बाजिदपुर गाँव जो सोनीपत में है के जंगल में नकली शराब बनाने का काम करते थे । एक बार माल पुलिस नें पकड़ लिया था। तो यू0पी0 में विधानसभा चुनाव 2022 आ गया तो तस्करों लगा कि यहाँ डिमांड होगी।
 महिपाल पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम मतलौड़ा थाना मतलौड़ा जिला पानीपत हरियाणा चडीगढ से शराब लाकर प्रदीप को देता था तथा मशीन, स्टीकर, लेबल व बारकोड की व्यवस्था प्रदीप पुत्र रमेश निवासी प्रेमपुरम बैंक कालोनी मल्लीपुर रोड सहारनपुर अपने साथियो के साथ करता था, जोकि सहारनपुर से गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है।
 तस्करों ने यह सोचा था कि यू0पी0 में ही जाकर यह अपमिश्रित शराब तैयार करायी जाये जिससे उत्तर प्रदेश की सीमा पर जगह जगह चेकिंग का सामना नही करना पड़ेगा। इन रेपर स्टीकर व बारकोड़ को खाली बोतलों अद्धों व पव्वों में अपमिश्रित शराब तैयार कर भर देते  तथा ढक्कन लगाकर उसको मशीन से सील कर देते तथा बोतल अद्धे व पव्वों के उपर स्टीकर, उ0प्र0 का लेबल लगाकर ढक्कन पर बारकोड़ लगा देते । उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार अन्य राज्यो मे भी हम इस प्रकार की शराब की सप्लाई करते है। जिससे हमें भारी मुनाफा होता है ।  हम यहाँ उ0प्र0 में हैदरपुर बन्दा यमुना के पास सिचाई विभाग के पुल के नीचे बने ब्लाक में नकली अपमिश्रित शराब बनाकर उनकों खाली बोतल अद्धों व पव्वों में भरकर ढक्कन लगाकर रख रहे थे । कुछ माल तस्करों का तैयार हो गया था । कुछ शेष था। जब माल अद्धें बोतल व पव्वो में रखा जाता है तो नजदीक किसी बिजली लाईन पर जंगल में केबल डालकर मशीन चलाकर हम ढक्कन को सील कर देते थे तथा ढक्कन के उपर बारकोड लगा देते थे ।

Post a Comment

0 Comments