प्रेमी संग मिलकर बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट हुआ सनसनी खेज खुलासा

शामली,  थाना क्षेत्र के गांव रामपुरखेडी निवासी लापता महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक महिला की बेटी व उसके प्रेमी सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चुनरी व तकिया बरामद किया है। पुलिस ने चारों आरोपितों को पकड़कर जेल भेज दिया है। पुलिस प्रेम प्रसंग में बाधा डालने पर हत्या किए जाने की बात कर रही हैं।

यह है मामला

थाना क्षेत्र के गांव रामपुरखेडी निवासी युवती प्रियंका ने एक सप्ताह पहले थाने में अपनी मां ऊषा देवी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती ने पुलिस को बताया था कि करीब छह साल पहले उसका भाई पकंज संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। हरियाणा निवासी उसकी भाभी ने मां पर अपने बेटे को लापता करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसकी मां हरियाणा तारीख पर जाने के लिए घर से गई थी, लेकिन महिला हरियाणा नहीं पहुंची थी। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पांच दिन पहले महिला का कैराना के जंगल में शव मिला था। शव की शिनाख्त लापता महिला ऊषा के रूप में हुई। पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या में दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। रविवार को पुलिस हत्याकांड का राजफाश किया।

रास्‍ते से हटाने को चली चाल

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल ने बताया कि मृतक की बेटी प्रियंका का अपने गांव के शुभम पुत्र वेदपाल से प्रेम चल रहा था। युवती की मां इसका विरोध कर रही थी। जिसके चलते दोनों ने मिलकर महिला को रास्ते से हटाने की साजिश रची। शुभम ने इसके लिए पडोस के गांव महलीपुर निवासी अपने दोस्त नौशाद पुत्र मोहम्मद हसन व राजेंद्र पुत्र लक्खी को भी साथ मिला लिया। इस दौरान उक्त लोगों ने मिलकर रात्रि में घर में सोते समय महिला की उसकी चुनरी व तकिए से गला दबाकर हत्या कर दी। रात्रि में चारों मिलकर महिला के शव को ट्रैक्टर ट्राली में डालकर कैराना के जंगल में डाल आए। पुलिस ने शक के आधार पर युवती से पूछताछ की, तो उसने सारा मामला कबूल कर लिया। बाद में पुलिस ने किवाना रोड से उक्त लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तकिया व चुन्नी भी बरामद कर लिया। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है।

शाति‍र किस्‍म की है बेटी

रामपुरखेडी निवासी अपनी मां की हत्या करने वाली प्रियंका शातिर किस्म की युवती है। ग्रामीणों की माने युवती ने कई साल पहले अपने प्रेमी शुभम से कोर्ट मैरिज कर ली थी। उसके बाद से दोनों गांव में सात सात रह रहे थे। सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ समय से युवती की मां व रिश्तेदार उस पर शादी करने का दबाव बना रहे थे।, ओर युवती ने भी इसके लिए हामी भर ली थी। युवती के रिश्तेदार उसके लिए लडके की तलाश कर रहे थे। इस दौरान युवती ने अपनी मां को ही रास्ते से हटा दिया। महिला के लापता होने का पता चलने पर उसका एक भाई गांव में आया हुआ था। जैसें ही उसे पता चला कि बहन की हत्या में उसकी भांजी का नाम आ रहा है, तो चुपचाप भांजी के घर से अपने गांव चला गया। ग्रामीण मामले में तरह तरह की बात कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments