झिंझाना कपड़े की रेहड़ी लगाने वाले महिपाल की हत्या का खुलासा पत्नी गिरफ्तार


थाना झिंझाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रेडा माजरा में हुई हत्या का अल्प समय में किया गया सफल अनावरण ।
कल दिनांक 06.01.2022 को समय करीब 7.30 बजे थाना झिंझाना पुलिस को सूचना मिली कि रात्रि करीब 01.00 बजे ग्राम रेडा माजरा थाना झिंझाना में कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर लूट की घटना कारित की गई । और इसी दौरान महिपाल उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र मांगेराम निवासी रेडा माजरा थाना झिंझाना जनपद शामली द्वारा विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई । सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक शामली, क्षेत्राधिकारी कैराना एवं थाना झिंझाना पुलिस मय फोर्स के तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे, और घटना के सम्बन्ध में आवश्यक छानबीन की गई । तत्काल मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया । इस घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा गांव पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर क्षेत्राधिकारी कैराना व थानाध्यक्ष झिंझाना को घटना की गहराई से जांच कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस द्वारा मौके से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । घटना के सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध मृतक के भाई रामेश्वर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । 
आज दिनांक 07.01.2022 को थाना झिंझाना द्वारा फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना के संबंध में अहम साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा इस सम्बन्ध में घरवालों समेत कई लोगों से किये गये पूछताछ व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर इस घटना का आज खुलासा किया गया है । 
तमाम साक्ष्यों के विश्लेषण से यह बात सामने आई है कि* *परसों देर रात में हुए पत्नी से विवाद व धक्का-मुक्की के दौरान श्री महिपाल गिर गये थे । और इसी दौरान उनके* *सर में चोट लगी थी । जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई । इस घटना को छुपाने के लिये मृतक की पत्नी व परिवार के कुछ लोगों द्वारा जान बूझकर लूट व हत्या की झूठी कहानी बनाई गई । यह बात मृतक की पत्नी व उनकी पुत्रियों ने भी पूछताछ के दौरान स्वीकार की है । पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।  मजरा में कपड़े की रेहड़ी लगाने वाले महिपाल की हत्या के मामले में परिजन बार-बार बयान बदलते रहे। तहरीर में लिखी कहानी भी किसी के गले नहीं उतर रही है।
महिपाल के भाई रामेश्वर की तहरीर के मुताबिक हत्या होने का उन्हें सुबह पता चला।सवाल उठता है कि रात में महिपाल पर जब बदमाशों ने हमला किया तो क्या उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज किसी ने भी नहीं सुनी। परिजन इस मामले में मीडियाकर्मियों को भी ज्यादा जानकारी देने से बचते रहे। ऐसे में पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। हालांकि फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर ही रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस के तलाशी लेने का भी किया विरोध
हत्या का मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला लिया। इस दौरान पुलिस ने घर की तलाशी भी ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस को कुछ जेवरात मिले। इसके बाद एक महिला ने तलाशी लेने का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया था।

Post a Comment

0 Comments