थाना कांधला पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी का छापेमारी कर किया अनावरण, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।
आज दिनांक 07.01.2022 को थाना कांधला अवैध शस्त्र फैक्टरी संचालन की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये राजेंद्र पुत्र जिमती निवासी मौहल्ला रायजादगान कस्बा व थाना कांधला का ईख का खेत जो नहर की पटरी से डंगडूंगरा की तरफ जाने वाले रास्ते में अवैध शस्त्र बनाते 01 अभियुक्त कल्लू पुत्र लाल जोगी निवासी मौहल्ला रायजादगान कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्टरी का अनावरण किये जाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री में बन रहे अवैध हथियारों का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में अपराध के लिये किया जाने की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता था । जिसकी रोकथाम इस कार्यवाही से की गई है । साथ ही जिनको अवैध हथियार बेचे एवं सप्लाई किए गये हैं । उनका भी पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
अवैध फैक्ट्री में पकडे गये अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरे पास कमाने का कोई साधन नही था और न ही खेती-बाडी हैं । मै अवैध शस्त्र बनाकर उन्हें ही बेचकर अपने परिवार का खर्च चला रहा था । आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शस्त्र खरीदने वालों की मांग बढ जाती है । और अवैध शस्त्र अच्छी कीमतों में बिक्री हो जाते है । इसलिए मैं अवैध शस्त्र बनाने का कार्य काफी समय से कर रहा हूँ । पूर्व में भी मैं कई बार अवैध शस्त्र बनाते हुए पकड़ा गया था । और जेल भी गया था ।
*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. मु0अ0सं0 95/2015 धारा 147,148,149,307,332,336,334,353 भादवि व 31ए सीएल एक्ट थाना कांधला जनपद शामली ।
2. मु0अ0सं0 108/2015 धारा 153ए,295,427 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।
3. मु0अ0सं0 487/2016 धारा 5,25 आयुध अधि0 थाना कांधला जनपद शामली ।
4. मु0अ0सं0 503/2020 धारा 5,25 आयुध अधि0 थाना कांधला जनपद शामली ।
5. मु0अ0सं0 09/2022 धारा 5,25 आयुध अधि0 थाना कांधला जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. अवैध 09 तमंचे (08 तमंचे 315 बोर व 01 तमंचा 12 बोर) ।
2. अवैध 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
3. अवैध 01 पोनिया 315 बोर ।
4. अवैध 12 तमन्चे अद्ध-बने ।
5. अवैध 12 नाल ।
6. 01 ड्रील मशीन ।
7. 01 वैल्डिंग मशीन, 01 पैकेट वैल्डिंग राड, 01 रेल पटरी ।
8. 03 हथौडी छोटी व बडी, 01 पाइम्प रिन्च, 01 सरिया, 07 पेचकस छोटे-बडे ।
9. 05 प्लाश, 01 ग्रांडर कटर, 02 रेग माल की पत्ती, 02 लकडी के गुटका, 03 कटर ब्लेड, 02 सूम्मी छोटी व बडी, 02 बरमा, 01 इंची टेप, 03 पाने ।
10. 03 रेती, 01 आरी ब्लेड, 01 प्लास्टिक की शीशी मे छोटी गोली, 01 रिन्च, 01 टायर लिवर, 07 हुक छोटे-बडे, 01 बोल्ट, 01 चश्मा, 01 ट्रे लोहे की ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 श्री कैलाश चन्द्र गौड थाना कांधला जनपद शामली ।
2. उ0नि0 श्री राजेश कुमार थाना कांधला जनपद शामली ।
3. है0का0 अजीत मलिक थाना कांधला जनपद शामली ।
4. का0 आदित्य कुमार थाना कांधला जनपद शामली ।
5. का0 अभिषेक सांगवान थाना कांधला जनपद शामली ।
6. का0 नितिन त्यागी थाना कांधला जनपद शामली ।
7. का0 दिग्विजय हुड्डा थाना कांधला जनपद शामली ।
8. का0 मोनू चौधरी थाना कांधला जनपद शामली ।
0 Comments