पुलिस मुठभेड मे अर्न्तजनपदीय ट्रांसफार्मर तार व टावर बैट्री चोर गिरफ्तार


थाना थानाभवन पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड मे अर्न्तजनपदीय ट्रांसफार्मर तार व टावर बैट्री चोर गिरोह के 02 इनामी अभियुक्त सहित 07 बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से 03 बैट्री, तांबे के 26 कॉइल, ट्रांसफार्मर एवं बैट्री खोलने के उपकरण तथा घटना मे प्रयुक्त कार व मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल फोन व 5000/- रूपये नकद, 02 देशी तमंचे, 01 पोनिया व 03 छुरे बरामद ।
आज दिनांक 19.01.2022 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनावो के दृष्टिगत शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाये जा रहे वांछित/वारंटी/चोर/अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल नेतृत्व मे थाना थानाभवन पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर/बैट्री चोर/तार चोरी करने वाले गैंग के 02 इनामी (15000/- रूपये के) अभियुक्तों सहित 07 बदमाशो को पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के संबंध में थाना थानाभवन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 
पिछले कुछ महीनों से जनपद शामली व आस-पास के जनपदों में रात्रि में ट्रांसफार्मर / तांबे की चोरी की घटनायें हुई थी । थानाभवन पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा घटनाओं के अनावरण हेतु अथक प्रयास किये जा रहे थे, जिसमे थानाभवन पुलिस व एसओजी/सर्विलांस द्वारा आज दिनांक 19.01.2022 को ट्रांसफार्मर एवं बैट्री चोरो को चोरी किये गये तार, ट्रांसफार्मर के तांबे के कॉईल, बैट्री एवं भारी मात्रा मे अवैध हथियार एवं कारतूस व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल व सैन्ट्रो कार सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्व थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरणः- पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हमारे गैंग का लीडर मुकेश है मुकेश से पूछताछ करने पर मुकेश ने बताया कि मैं एक बिजली की फैक्ट्री मे काम करता था वहीं से मैने चोरी करना सीख लिया था ।  हम एक गिरोह बनाकर बैट्री व ट्रासंफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे । हमारे पास एक गाडी होती है और हम 6,7 सदस्य चोरी करने जाते थे और चोरी का माल हम उस गाडी मे रखकर चोरी किये गये सामान को कपिल शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी चुडियाला थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को बेच देते थे, जोकि ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम करता था। हम लोगो ने जनपद शामली के अलावा सहारनपुर, मेरठ, बागपत, मु0नगर व अलीगढ मे भी बहुत सारी चोरीयां की है। इसके अलावा हमारे द्वारा जनपद मेरठ के थाना खरखौदा से दिनांक 03.11.2021 को जंगल ग्राम अतरालाट, 07.12.2021 को ग्राम जलालपुर, 08.11.2021 को पीपलीखेडा, 12.12.2021 को लालपुर फिटर, 14.12.2021 को बिजौली जंगल, 21.12.2021 को फकरपुर, 23.12.2021 को खरखौदा व दिनांक 06.01.2021 को जंगल ग्राम चिदौडी से ट्रांसफार्मरो को तोडकर तांबे के तार चोरी किये गये थे तथा 13.01.2022 की रात्रि को 04 ट्रांसफार्मरो को तोडकर चोरी किया था। इसके अलावा जनपद सहारनपुर थाना ननौता मे दिनांक 01.01.2022 को एक ट्रांसफार्मर तोडकर तार चोरी किया था। उसके आगे रामपुर मनिहारन क्षेत्र मे 8/9.01.2022 की रात्रि मे एक ट्रांसफार्मर तोडकर चोरी किया था । इसके अलावा थाना छर्रा जनपद अलीगढ से 12 जनवरी के मध्य रात्रि को एक ट्रांसफार्मर चोरी किया था तथा 15 जनवरी को थाना भावनपुर मेरठ मे एक बिजली घर मे लूट की थी। ये सभी घटना हमारे द्वारा दिसम्बर 2021 से 07 जनवरी 2022 तक की गई है । आज भी हमारे गैंग के सदस्य ग्राम हरड फतेहपुर मे ट्रांसफार्मर के तार की चोरी की घटना को अंजाम देने आये थे । जैसे ही हम ग्राम हरड फतेहपुर की रजवाहे की पुलिया पर पहुंचे तभी पुलिस ने हम लोगो को घेर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिये हम लोगो ने पुलिस पर फायरिंग की थी । हमारे कुछ साथियो को खरखौदा पुलिस द्वारा भी कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था । 
*नोट-* उक्त गिरफ्तार अभियुक्त थाना खरखौदा जनपद मेरठ, थाना गढीपुख्ता जनपद शामली, थाना भावनपुर, मुंडाली, दौराला जनपद मेरठ से पूर्व मे वांछित चल रहे थे ।

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. मुकेश पुत्र सौदान उर्फ देवी सिंह निवासी ग्राम कादराबाद थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद । (हाल किरायेदार चौ0 हरबीर पंवार) (इनामी 15000/- रूपये)
2. बाबर पुत्र मुजाहिद निवासी मौहल्ला तालाब वाला कोट थाना बहादुरगढ जनपद हापुड ।(इनामी 15000/- रूपये)
3. शाकिब पुत्र शाबिर निवास मौहल्ला अंसारियान थाना सिकन्द्राबाद जनपद बु0शहार ।
4. रामगोपाल पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम बडला कैतवाडा थाना मुंडाली जनपद मेरठ ।
5. बोबी पुत्र महावीर निवासी ग्राम निवाडी रोड गली नं0 05 थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद ।
6. पवन पुत्र पप्पू निवासी करोरा थाना पहासु जनपद बु0शहर ।
7. कपिल शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी चुडियाला थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1-26 ट्रांसफार्मर कॉइल ।
2-03 टावर बैट्री ।
3-घटना मे प्रयुक्त एक सैन्ट्रो कार नम्बर डीएल-3सी-एक्यू 8003 ।
4-चोरी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर ।
5-02 मोबाइल फोन । 
6-नकदी 5000/-रूपये ।
7-दो देशी तमंचे 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस ।
7-एक अदद पोनिया देशी 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस ।
8-दो खोखा कारतूस 315 बोर ।
9-तीन अदद नाजायज छुरे ।
10-एक संडासी, तीन कटर ।
11-दो कैंची, एक पाईपरिंच, एक प्लास, 02 पेचकस, 14 चाबी पाने ।
12-एक बोल्ट खोलने का हैण्डलर ।
*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1. मु0अ0सं0 3/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना ननौता जनपद सहारनपुर । 
2. मु0अ0सं0 07/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना बुढाना जनपद मु0नगर ।
3. मु0अ0सं0 25/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना बुढाना जनपद मु0नगर ।
4. मु0अ0सं0 05/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना छर्रा जनपद अलीगढ ।
5. मु0अ0सं0 04/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना दोघट जनपद बागपत ।
6. मु0अ0सं0 10/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर ।
7. मु0अ0सं0 15/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना बाबरी जनपद शामली ।
8. मु0अ0सं0 152/21 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना बाबरी जनपद शामली ।
9. मु0अ0सं0 159/21 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना बाबरी जनपद शामली ।
10.मु0अ0सं0 90/21 धारा 380 भादवि थाना गढीपुख्ता जनपद शामली ।
11.मु0अ0सं0 280/21 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना थानाभवन जनपद शामली ।
12.मु0अ0सं0 392/21 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना थानाभवन जनपद शामली ।
13.मु0अ0सं0 401/21 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना थानाभवन जनपद शामली ।
14.मु0अ0सं0 02/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना थानाभवन जनपद शामली ।
15.मु0अ0सं0 07/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना थानाभवन जनपद शामली ।
16.मु0अ0सं0 09/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना थानाभवन जनपद शामली ।
17.मु0अ0सं0 17/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना थानाभवन जनपद शामली ।
18. मु0अ0सं 507/21 धारा 307 भादवि0 थाना खरखोंदा जनपद मेरठ ।
19. मु0अ0सं0 448/21 धारा 393, 412 भादवि0 थाना सदर बाजार जनपद मेरठ ।
20. मु0अ0सं0 10/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम थाना तितावी जनपद मु0नगर ।
21. मु0अ0सं0 490/21 धारा 395, 412 थाना खरखोंदा जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरी0 श्री प्रेमवीर राणा थाना थानाभवन जनपद शामली।
2-उ0नि0 श्री फतेह सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद शामली ।
3-उ0नि0 श्री राजन पुण्डीर सर्विलांस टीम जनपद शामली।
4-उ0नि0 श्री सचिन पूनियां थाना थानाभवन जनपद शामली ।
5-उ0नि0 श्री कमल किशोर थाना थानाभवन जनपद शामली ।
6-है0का0 राहुल कुमार सर्विलांस टीम जनपद शामली ।
7-है0का0 भूपेन्द्र थाना थानाभवन जनपद शामली ।
8-है0का0 दिनेश कुमार थाना थानाभवन जनपद शामली ।
9-का0 मोहित कुमार सर्विलांस टीम जनपद शामली ।
10-का0 मनीष कुमार सर्विलांस टीम जनपद शामली ।
11-का0 आशिष थाना थानाभवन जनपद शामली ।
12-का0 अमरपाल शर्मा थाना थानाभवन जनपद शामली ।
13-का0 रोहित थाना थानाभवन जनपद शामली ।
14-का0 उदित थाना थानाभवन जनपद शामली ।
15-का0 अबिद अली थाना थानाभवन जनपद शामली ।

Post a Comment

0 Comments