बंद पडे कलेसर मे चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री

    

थाना बाबरी पुलिस व एसओजी शामली की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का छापेमारी कर किया खुलासा, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, शस्त्र बनाने के उपकरण व कारतूस बरामद ।
थाना बाबरी पुलिस एवं एसओजी शामली  निरी0 श्री पवन शर्मा प्रभारी एसओजी उ0नि0 श्री विरेन्द्र कसाना थाना प्रभारी बावरी उ0नि0 श्री अजय कसाना द्वारा छापेमारी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये जुनैद उर्फ जुन्ना पुत्र शाहिद हसन उर्फ सादा निवासी ग्राम खंद्रावली थाना कांधला द्वारा बुटराडा के जंगल मे हाजी अजहर के बंद पडे कलेसर मे अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए गिरफ्तार करने एवं अवैध शस्त्र फैक्ट्री का अनावरण किये जाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने राईफल, तमंचे, शस्त्र बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री में बन रहे अवैध हथियारों का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में अपराध के लिये किया जाने की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता था । जिसकी रोकथाम इस कार्यवाही से की गई है । साथ ही जिनको अवैध हथियार बेचे एवं सप्लाई किए गये हैं । उनका भी पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी

Post a Comment

0 Comments