अग्रसेनपार्क मील रोड शामली में शनिवार को दिव्यांगजनो ने फैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट रजि0 द्वारा आयोजित 76 वे रक्तदान शिविर में सहभागिता निभते हुये आज पूरी उमंग और उत्साह के साथ डाक्टर आरिफ हसन जी के अथक प्रयास से सपन ठाकुर और सूर्यकान्त लिलोन ने जनपद के अधिकांश दिव्यांगों को रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। दिव्यांग बन्धुओ ने रक्तदान उत्साह उमंग के साथ किया। आमजन हेतु सन्देश दिया जब हम दिव्यांग रक्तदान कर सकते है। आमजन भी रक्तदान उत्साह के साथ करे।मुख्य अतिथि अरविन्द संगल चेयरमैन,अरुण बंसल,निशिकांत संगल,महिला थानाध्यक्ष नीरज चौधरी व समाजसेवी मानस संगल सिल्वर बेल्स स्कूल रहे। अतिथियों का सम्मान डॉ आरिफ हसन ,सपन ठाकुर और पूरी टीम ने मिलकर किया। नीरज चौधरी ने कहा कि दिव्यांग हर दिशा में सेवा में आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। शामली के इतिहास में प्रथम बार नई पहल के साथ हुई है। जिसमे दिव्यांग जनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।समाज सेवी मानस संगल ने अपने विचारों में कहा कि दिव्यांगजनों ने रक्तदान कर हम सबको नया सन्देश देकर रक्तदान करने को प्रेरित किया है। जनपद में दिव्यांगजन व मॉनीटर्स दिव्यांगों एवम समाज सेवा के कार्य मे अग्रणीय भूमिका निभा रहे है। दिव्यांग मॉनीटर्स सूर्यकान्त के आह्वान पर आज दिव्यांग बन्धु रक्तदान करने आये हम सब इनकी सेवा भाव से प्रेरणा लेकर रक्तदान में हिस्सा ले। दिव्यांग मॉनिटर इरशाद ने कहा कि मॉनीटर्स की सेवा से जुड़कर मुझे गर्व है। याकूब अली, सूर्यकान्त, ,आदि दिव्यांगों ने रक्तदान किया। शिविर में इरशाद अहमद, डॉ0आरिफ हसन,याकूब जी,मनीष नामदेव,कार्तिक,मनीष मित्तल,सपन ठाकुर,रेणु धारीवाल,अजय संगल डायरेक्टर ब्लड बैंक,व पूरी टीम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments