लिलौंन मे उमड़ा दिव्यांगो का सैलाब जनपद के सभी 322 गावँ से दिव्यांग मॉनिटरो ने भाग लिया


गांव लिलौंन जिला शामली मे आज 09/07/2021 को दिन शुक्रवार को दिव्यांग विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग मॉनिटर योजना के अंर्तगत दिव्यांग चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य लक्ष्य प्रत्येक गांव में दिव्यांग मॉनिटर की नियुक्ति करना रहा । जनपद के सभी 322 गावँ से दिव्यांग मॉनिटरो ने भाग लिया ।जहाँ जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान जी ने सब की समस्या सुनी तथा नई सरकारी योजनाओ से सभी को अवगत कराया।सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये अंशुल चौहान जी द्वारा मॉनिटर योजना का शुभारंभ किया गया हैं जो लगभग एक साल से जिले में कार्यरत हैं इस पहल का सभी दिव्यांग जनो ने स्वागत किया और सभी दिव्यांग जनो की समस्या धीरे धीरे खत्म करने का प्रयास जारी है।मॉनीटर्स को सम्मान दिलाने का प्रयास भी हर वक्त अंशुल सर ने किया है।
आज अंशुल चौहान जी द्वारा 30 नये मॉनिटर बनाए गये जिन्होने आज के कार्यक्रम मे सब के समक्ष अपने अपने गांव के सभी दिव्यांगों की सूची तैयार करने की शपथ ली। आज के कार्यक्रम का संचालन सूर्यकांत लीलोन ने किया । आज के कार्यक्रम में मुख्त अतिथि श्री अंशुल चौहान जी ( जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी), दीपक सैनी(कोंग्रेस जिला अध्यक्ष) ,सन्नी शर्मा (भाजपा नगर महामंत्री) , अंकुर कुमार(ग्राम प्रधान),गजेंद्र सिंह(भाजपा मंडल अध्यक्ष),लोकेश कटारिया जी, गय्यूर जी, नामदेव जी, निन्ना अंसारी, सलमान अहमद जी , डॉ आरिफ हसन, मौजूद रहे । सन्नी शर्मा जी ने सभी दिव्यांग मॉनीटर्स का मार्गदर्शन करते हुये उन्हें स्वम रोजगार के अवसर प्रदान कर स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी।उन्होंने प्रत्येक दिव्यांग को रोजगार दिलाने सरकार का वायदा किया। कभी भी कही भी किसी दिव्यांग को कोई परेशानी न हो इसलिए सबको वादा किया कि हम उनके साथ हैं। उन्होंने पेंसन को बढ़ाने के लिये दिव्यांगों की बात को अपने उच्च पधादिकारियों तक पहुचाने की बात कही।कोंग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी जी ने सभी दिव्यांग जनो के साथ हर समय उनकी मदद कर उनके साथ रहने का वादा किया । उन्होंने कहा कि हम सब राजनीति से ऊपर उठकर सभी दिव्यांगजनो के साथ हैं वर्तमान सरकार की योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को मिल रहा हैं परंतु इस कोरोना काल मे यदि सरकार दिव्यांगों के लिये दिव्यांग भत्ता जैसे योजना सुरु करे तो शायद दिव्यांगजनो को बहुत सहारा मिलेगा बढ़ती बेरोजगारी में दिव्यांगों को रोजगार के अवसर वर्तमान सरकार को मुहैया कराने के प्रयास करने चाहिए। आज के कार्यक्रम में दिव्यांग मॉनीटर्स सूर्यकांत, इरशाद अहमद, रोहित, सपन, फारूक ,अकबर,शिवकुमार, अंकित,विजय सिंह, राजकुमार, मनीष , अमित ,राहुल , कार्तिक, पुनीत, मोनिका चुनसा, मोनिका शर्मा , अनिल शर्मा , मुस्तफा , नईम, शकील,अनिता सिक्का, रविन्द्र,सचिन, आदिसभी ग्रामवासी मौजूद रहे।सभी ने आज के मुख्य अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । 

Post a Comment

0 Comments