जिलाधिकारी जसजीत कौर के आदेशानुसार आज उप जिलाधिकारी ऊन मणि अरोड़ा के नेतृत्व में विकास खंड अधिकारी व राजस्व टीम द्वारा बिन्नामाजरा गांव का भ्रमण किया गया। उक्त गांव के व्यक्तियों द्वारा पानी की निकासी को लेकर एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दिया गया था। उप जिलाधिकारी ने बिन्नामाजरा गांव में पहुंच कर जांच की गई एवं मौके पर एक व्यक्ति नाम जसबीर पुत्र रतन सिंह निवासी बिन्नामाजरा के द्वारा अपनी डेढ़ बीघा जमीन दान में देने की बात की गई। उप जिलाधिकारी ने कहा कि उसमें खुदाई की जाएगी नाली बनाकर पानी की निकासी की समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। इसी दौरान सेवापुर माजरा टपराना का भी निरीक्षण किया गया जिसकी सीमा टिटौली तहसील शामली से लगती है। उन्होंने कहा कि ग्राम के ग्रामीणों द्वारा पानी की निकासी की समस्या बताई गई थी। उन्होंने कहा कि सेवापुर के पानी की निकासी पहले टिटौली ग्राम में होती थी जहां पर पट्टा धारकों के द्वारा अब रास्ता बंद कर दिया गया है इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी शामली को पत्र भेजा जाएगा और दोनों तहसीलों की टीम के द्वारा इसका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही
0 Comments