जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में व्यक्त किए। कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि हेलमेट का प्रयोग न करने वालों, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाने वालों,व मानक के अनुसार नियम का पालन न करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एनएचआई के अधिकारियों द्वारा बिना साइन बोर्ड निर्माण कार्य किया जाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि सड़क निर्माण के दृष्टिगत साइन बोर्ड हर हाल में लगाए जाए जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो सके उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही होती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जनपद में मार्गों पर गति नियंत्रक बोर्ड लगवाए जाने के निर्देश दिए लोक निर्माण विभाग को दिए।बैठक में जिला अधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी को रोड सेफ्टी के दृष्टिगत चालान बनाने के निर्देश दिए।इसके अलावा जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 के दृष्टिगत सभी ड्राइवरों एवं चालकों का वैक्सीनेशन कराया जाए।बैठक में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एआरटीओ शामली,जिला विद्यालय निरीक्षक,लोक निर्माण विभाग,एनएचआई के अधिकारी रोडवेज प्रबंधक,यातायात पुलिस निरीक्षक एवं स्कूल के प्रबंधक ट्रक एवं बस यूनियन के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
0 Comments