कैराना के 32 गांवों के किसानों को राहत दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन करेगी, भाकियू

 

- प्रशासन से त्रस्त किसानों के मुद्दों को उठाया जाएगा

कैराना: भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष कपील खाटीयान ने प्रेस वार्ता में कहा कि आगमी सोमवार को कैराना के 32 गांवों को वन विभाग की जद में आने से रोकने के लिए तहसील परिसर में कार्यकर्ताओं के संग धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं पीड़ित किसानों की आवाज को बुलंद किया जाएगा। 



कैराना तहसील क्षेत्र के 32 गांवों में किसानों को वन विभाग द्वारा जारी बेदखली नोटिस का मामला तुल पकड़ता जा रहा हैं। नगर के मुहल्ला आलकलां निवासी भारतीय किसान यूनियन टिकैत नगर अध्यक्ष इनाम चौधरी उर्फ कालू के आवास पर प्रदेश उपाध्यक्ष कपील खाटीयान पहुंचे। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के संग प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि खादर क्षेत्र में वन विभाग द्वारा किसानों के खिलाफ बेदखली नोटिस जारी होने के बाद किसानों में खलबली मची हुई हैं।क्षेत्र के किसान पिछले लगभग 70 वर्षों से जिस भूमि पर खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, उसी भूमि को वन विभाग वर्ष 1955 के पुराने अभिलेखों का हवाला देकर वन भूमि बताकर बेदखली नोटिस जारी कर रहा है। उन्होंने उक्त भूमि चकबंदी के दौरान काश्त भूमि के रूप में दर्ज होना बताया। तथा किसानों के पास इससे संबंधित सभी वैधानिक राजस्व अभिलेख मौजूद हैं। 32 गांवों की लगभग 60 हजार बीघा भूमि बेदखली की जद मे आए किसानों को राहत दिलाने एवं प्रशासन से त्रस्त लोगों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए आगामी सोमवार को तहसील परिसर में संगठन के पदाधिकारी किसानों सहित धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान युवा मंडल महासचिव मोहित शर्मा, जिला सचिव गुरदीप चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष गयूर हसन, मंडल सचिव पुष्कर सैनी, ब्लाक अध्यक्ष इंतजार अली, मिंटू सैनी आदि मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments