मेगा कैंप आयोजित कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का किया निदान


कैराना: विद्युत वितरण खण्ड कैराना के अन्तर्गत कार्यालय में पश्चिम विद्युत वितरण निगम मेरठ
के आदेशानुसार मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं के बिल की खामियों, भार, समता वृद्धि आदि समस्याओं का मौके पर अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। 



बुधवार को नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित उपखण्ड अधिकारी-तृतीय कैराना के कार्यालय पर ऊर्जा निगम की ओर से मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यरूप से मुख्य अभियन्ता इंजीनियर विनोद कुमार, अधीक्षण अभियन्ता इंजीनियर वीरेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता इंजीनियर जय प्रकाश आदि ने मौजूद रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को तत्परता से निदान कराया।उपखण्ड अधिकारी इंजिनियर अमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा कैंप के दौरान उपभोक्ताओं के बिल व मीटर की समस्याओं का निराकरण किया गया। वहीं फैलाई जा रही भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया गया। वहीं विद्युत भार क्षमता वृद्धि व अन्य वाणिज्यक समस्याओं का समाधान किया गया। मेगा कैम्प के अन्तर्गत 45 बिलों से सम्बन्धित, 61 मीटर से सम्बन्धित, 45 विद्युत भार क्षमता वृद्धि, दो विद्या परिवर्तन व दो नये संयोजनों से सम्बन्धित शिकायतों का मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा निस्तारण किया गया। इस दौरान अवर अभियन्ता इंजिनियर अजय आदि उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments