शनिवार को थाना बाबरी पर होंगी 43 पुराने वाहनों क़ी नीलामी।


बाबरी /थाना बाबरी पर वर्षो से पड़े मुकदमाती छोटे बड़े 43 दुपहिया व चार पहियो वाले वाहनों क़ी नीलामी 23 अगस्त दिन शनिवार को थाना परिसर पर सुबह. 11.00 बजे होंगी। इच्छुक बोलीदाता व्यक्ति को एक लाँख रूपये अग्रिम धनराशि जमा करनी होंगी।

Post a Comment

0 Comments