कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे गर्मियों की छुट्टियों के बाद पहली बार बच्चे स्कूल आये तो सहायक अध्यापिका रीता चौहान और बिलेंद्र सिंह ने उनका फूल देकर स्वागत किया गया और पहले दिन की उपस्थिति और समय पर आने के लिए ईनाम के रूप मे चॉकलेट दी गयी ।अपने शिक्षको द्वारा स्वागत होता देख बच्चे खुश नजर आये । बरसात के कारण आज बच्चों की संख्या कम रही । उपस्थित बच्चों से प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उनकी छुट्टीयां कैसे बीती इस पर चर्चा की । वैसे तो अध्यापकगण 16 जून से ही स्कूल आ रहे हैं परन्तु बच्चों के कोलाहल के बिना स्कूल के प्रांगण सूने हैं । बच्चे ही स्कूल का नूर हैं ।
व्यक्तिगत और फोन द्वारा अभिभावको से सम्पर्क कर स्कूल खुलने की सूचना दी गयी और बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की गयी ।
0 Comments