कैराना : फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की फिराक में लगे नटवरलाल नगरपालिका परिषद में बेनकाब हो गए। वहीं कागजातों में फर्जीवाड़ा मिलने पर लिपिक ने प्रमाण पत्र बनाने से इनकार करने पर ने लिपिक के साथ गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए। वहीं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन कर कागजातों को फाड़ दिया। घटना से पालिका कर्मियों में रोष फैल गया। वहीं कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
गत शनिवार को नगरपालिका में तैनात कर्मचारियों ने अपना कार्य बंद कर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र लिपिक के पद पर तैनात जहांगीर सिद्दीकी के साथ गत शुक्रवार में हुई घटना का विरोध करते हुए। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की गई थी। वहीं फर्जी दस्तावेज के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाये जाने को लेकर तीन व्यक्तियों द्वारा पीड़ित कर्मचारी के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के विरोध में पालिका स्टाफ ने प्रदर्शन कर कर्मचारी से फर्जी दस्तावेज बनने से मना करने पर नटवर लाल के गिरोह पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, अभद्रता करने व धमकी देने के मामले में एक जुट होकर कानूनी कार्रवाई मांग की गई हैं।
----
0 Comments