कैराना : महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई एवं राजनीति विज्ञान के संयुक्त तत्वावधान में 75 वें संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ, संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों की शपथ एवम हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान पदयात्रा का आयोजन किया गया।
विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत का संविधान राष्ट्र की एकता व अखंडता का आधार विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवम संचालन डा डाली, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई एवम असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग एवम डॉ उत्तम कुमार,विभाग प्रभारी राजनीति विज्ञान द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डा अजय बाबू शर्मा एवम डा उत्तम कुमार रहे। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर तथा संविधान निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले समस्त महापुरुषों को नमन एवम स्मरण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को संविधान के विषय में आधारभूत जानकारी प्रदान करते हुए उसके निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले महापुरुषों के आदर्शों,मूल्यों और दूरदर्शी दृष्टिकोण से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया गया। भाषण प्रतियोगिता में अजरा मिर्जा बी ए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, संध्या चौहान एम ए प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान ने द्वितीय स्थान तथा प्रियांशु एम कॉम प्रथम सेमेस्टर व तमन्ना बी ए पंचम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार अग्रवाल जी के नेतृत्व में प्राध्यापकों एवं छात्र/छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया साथ ही संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों की शपथ ग्रहण की | इस अवसर पर हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान पदयात्रा का आयोजन किया गया जो महाविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक से प्रारंभ होकर विज्ञान संकाय, वाणिज्य एवं कला संकाय,पीजी ब्लॉक होते हुए प्रशासनिक ब्लॉक पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में डॉ योगेंद्र पाल सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ विपुल कुमार, डॉ रमेश यादव,डॉ नीतू त्यागी, डॉ रीनू, डॉ आंचल यादव, डॉ लतिका यादव, डॉ हंसराज पंवार उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनिया नसीम, सुहैल, मुकीम, सोनिया फुरकान, आदित्य, जेबा तथा श्री पप्पन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
----
0 Comments