कैराना : अपर आयुक्त प्रशासन ने तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय पत्रावलियों की गहनता से जांच की। बाद में अधिकारियों को सुधार के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार की प्रातः 10 बजे अपर आयुक्त प्रशासन सुरेंद्र राम निरीक्षण करने के लिए तहसील पर पहुँचे। जहां पर उन्होंने तहसील में स्थित अनावासीय भवनों में साफ सफाई की स्थिति जनसामान्य के लिए बैठने पेयजल, जन प्रसाधन, वाहन पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विभागीय रजिस्टरों का निरीक्षण कर लंबित पड़ी आरसी के बारे में विभागीय कर्मचारियों से जानकारी ली। तहसील में पट्टे धारकों के रजिस्टर अवलोकन उन्होंने कुछ महीने पहले चले तालाबों की खुदाई अभियान के बारे में पूछताछ की। पूछा कि किस किस गांव में कितने-कितने तालाबों की खुदाई एवं सौंदर्यीकरण कराया गया है। इस बात की विस्तृत रिपोर्ट कर्मचारियों से ली गई। अपर आयुक्त द्वारा तहसील पर समस्याओं को लेकर आये फरियादियों की समस्याएं सुनकर तहसील प्रशासन को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, तहसीलदार अर्जुन सिंह, नायाब तहसीलदार राहुल सिंह समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
----
0 Comments