पंखा ठीक न करने पर इलेक्ट्रिशियन व साथी पर हमला, गम्भीर


कैराना। घर पर लगा पंखा ठीक करने से मना करने पर बौखलाए युवक ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर इलेक्ट्रिशियन व उसके साथी को लोहे की रॉड से हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।

क्षेत्र के गाँव तितरवाड़ा निवासी अनवर ने कोतवाली पर तहरीर दी है। बताया कि उसने गांव में स्थित मुख्य बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिशियन की दुकान कर रखी है। मंगलवार प्रातः करीब दस बजे वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक वहां पहुंचा तथा उसके घर पर लगे पंखे को ठीक करने को कहा। लेकिन उसने घर जाकर पंखा ठीक करने से मना कर दिया। आरोप है कि इस पर युवक आग बबूला हो गया और अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। कुछ देर बाद आरोपी युवक अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ दोबारा उसकी दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौच करते हुए लोहे की रॉड से उस पर हमला बोल दिया। लोहे की रॉड उसके सिर में घुस गई। चींख पुकार सुनकर उसका पड़ोसी दुकानदार अरशद बीच-बचाव करने को आया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला बोल दिया, जिसमें वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। 

Post a Comment

0 Comments