गांव गोगवान में दो विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, आपूर्ति बाधित


कैराना। गांव गोगवान में पुराल से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर हाईवोल्टेज लाइन के दो विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति बाधित हो गई। करीब 27 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आपूर्ति बहाल हो पाई।
विगत रविवार दोपहर करीब तीन बजे गोगवान निवासी एक व्यक्ति राजबाहे की पटरी से गांव की ओर आने वाले रास्ते से ट्रैक्टर-ट्राली में पुराल भरकर अपने घर ला रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े हाईवोल्टेज लाइन के दो पोल पुराल से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। पोल क्षतिग्रस्त होने से गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई, जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के सामने पेयजल व पशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न हो गई। गांव निवासी भारतीय किसान मजदूर भारतीय संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आमिर अली ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। तब कहीं जाकर सोमवार करीब छह बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।
-----------------

Post a Comment

0 Comments