रेत के वाहनों पर रोक लगाने के लिए मार्ग को कराया अवरुद्ध


कैराना: एसडीएम ने ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाने के लिए खनन प्वाइंट से रेत के डंपरों की आवाजाही मलकपुर मार्ग से बंद कराने के लिए राजस्व टीम को भेजकर जेसीबी मशीन से मार्ग पर खाई खुदवाकर प्रतिबंध लागया गया।  


गत शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य अकरम चौहान एवं किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी असजद चौहान के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने खनन प्वाइंट से रेत से भरे वाहनों को यमुना बांध के रास्ते से न निकालकर गांवों के मुख्य मार्ग से निकालने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्ग को अवरुद्ध कर जमकर नारेबाजी की गई थी। आरोप था कि रेत के वाहनों के निकलने पर दर्जनभर गांवों के मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। इन वाहनों से उठने वाली धूल के कारण ग्रामीणों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया है, जिससे गांवों में सांस आदि के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। धरना प्रदर्शन एवं मार्ग को जाम करने वाले ग्रामीणों को एसडीएम निकिता शर्मा ने जल्द समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने मार्ग जाम खोल दिया था। बुधवार को एसडीएम ने राजस्व की टीम को मौके पर भेजकर यमुना बांध से गांवों के मार्ग को जोडने वाले लिंक मार्ग पर जेसीबी मशीन से खुदाई कराकर खाई लगवाई गई। लेखपाल इरफान व सचिन ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर ग्रामीणों की मांग के चलते मलकपुर मार्ग पर रेत से भरें वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0 Comments