कैराना। नगर के खुरगान रोड स्थित मदरसा जामिया एकेडमी में शनिवार को भूजल स्तर वेब दुनिया भर में भूजल भी कमी को लेकर चर्चा की गई साथ ही साथ जल को बचाने का संकल्प लिया इस अवसर पर मुस्तकीम अल्लाह भगीरथ प्रयास सम्मान सम्मानित ने छात्रों को संबोधित करते हुए बच्चों से बताया कि जल का हमारे जीवन में क्या महत्व है हमेशा में जल को बचाना चाहिए ना कि वक्त गाना चाहिए इसलिए हम सबको मिलकर यदि कोई नल खुला है उसको बंद करने नहाते वक्त समस्त निर्गुण में चलाने अपने वाहनों को कपड़ों को धोते वक्त जल को व्यर्थ ना बहने दें जरूरत से ज्यादा जल को निभाने की अपील करते हुए संकल्प दिलवाया क्योंकि जल के बिना इंसान ही नहीं दुनिया में किसी भी जीव का जीना संभव नहीं है जल को बनाया नहीं जा सकता इस लिये बचना ही होगा ।हमारे जिले के 5 ब्लाक कैराना शामली, थानाभवन, उन, कांधला, डार्क जोन में गिरते जलस्तर एक गम्भीर समस्या तो हम मिलकर जल को बचाने का कार्य करे पानी की नल खुला न छोड़े वहान पशु कपड़े धोते समय नल को खुला न छोड़े बिजली की बचत करे बारिश के पानी को स्टोर करें आदि जल बचाओ पर चर्चा की गई साथ बाद मुस्तक़ीम मल्लाह बच्चों को जीवन भर जल मित्र बन कर जल बचने की शपथ दिलवाई इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मो० कलीम कारी मो उवेश, मो कासिफ प्रिंसिपल अब्दुल काय्युम बच्चे अब्दुल्ला मुस्तक़ीम रुकैय्य मुस्तक़ीम मो० वली, मो० अब्दुल्ला मो० आरिस मो उजैर शाद फुरकान हैप्पी कुमार ,आर्यन कुमार शीबा ,लायबा, अदीबा शाहीन शमा आदि मौजूद रहे।
0 Comments