जनपद शामली के कस्बा थानाभवन क्षेत्र ग्राम का कदरगढ़ निवासी गुलिस्ता बानो पुत्री सगीर अहमद माता सरवरी निवासी कदरगढ़ जिला शामली जिनकी शादी ग्राम जजनेर जनपद सहारनपुर मैं रिजवान पुत्र यासीन के साथ लगभग 14 वर्ष पहले हुई थी रिजवान पुत्र यासीन आए दिन अपने परिजनों के साथ मिलकर लड़की के साथ अभद्र व्यवहार करता रहता है जैसे कभी हाथ छोड़ना पैर तोड़ना जान से मारने की कोशिश करना धमकी देना और दहेज की मांग करता है पीड़िता गुलिस्ता बानो का परिवार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ज्यादा दहेज नहीं दे पाए इसलिए पीड़िता गुलिस्ता बानो का मानसिक और शारीरिक शोषण रिजवान पुत्र यासीन करता रहता है जिसमें रिजवान पुत्र यासीन देवर परवेज जावेद और गुलिस्ता बानो की ननंद काकी पत्नी बिल्लू निवासी ग्राम खेड़ी थाना गंगोह वे शब्बीर पुत्र सुलेमान निवासी जसमोर थाना बेहट पुत्री यासीन वहां से आकर आए दिन पीड़िता गुलिस्ता के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुए घर से बाहर निकाल देते हैं बेबस पीड़ित गुलिस्ता बानो ने अपने परिवार व ससुराल की इज्जत अपने बेटे आरिफ की परवरिश के लिए 11/०6/2023 से पहले भी तीन से चार बार समाज के सम्मानित लोगों के कहने पर ससुराल चली गई लेकिन 11/06/2023 को रिजवान पुत्र यासीन ने गुलिस्ता बानो के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दहेज की मांग करते हुए तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए फतेहपुर थाना जिला सहारनपुर पहुंचे जहां पुलिसकर्मियों ने न्याय का आश्वासन देकर गुलिस्ता बानो को उसके भाई मुजम्मिल के साथ अपने मायके कादरगढ़ जनपद शामली भेज दिया
1 Comments
Vary sead
ReplyDelete