बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बनती खेड़ा में दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के पक्ष ने निकाह नहीं कराया लड़की पक्ष ने बारात को बनाया बंधक
थाना क्षेत्र के गांव बनती खेड़ा में रियाज खान की दो पुत्रियों की बारात एक बारात अब्दुल सलाम निवासी नूनाबड़ी सहारनपुर और दूसरी बरात शहजाद निवासी कुल्हाड़ी मुजफ्फरनगर बारात लेकर बनती खेड़ा आए थे दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और ₹500000 की मांग थी लड़की पक्ष ने स्टैंडर्ड बुलेट का इंतजाम जमीन बेचकर किया था इस बात पर लड़के ने कहा कि मुझे तो क्लासिक बुलेट ही चाहिए और ₹500000 उसके बाद इनकी डिमांड बढ़ कर कार तक पहुंच गई लड़कियों ने निकाह को मना कर दिया लड़की पक्ष ने बरात को खाना खिला कर विदा कर दिया था और जब निकाह पर बात आई तो इन लोगों ने दहेज की डिमांड पूरी न करने पर बंधक बना लिया अब लड़की पक्ष का कहना है कि हमने जमीन बेचकर शादी में दान दहेज अपनी हैसियत से अधिक कर रखा है या तो हमारे कितने रुपए लगे हैं वापस कर दो नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी पुलिस मौके पर मौजूद
0 Comments