शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया कडेला में चम्मच फैक्ट्री में लगी आग आग में लगभग तीन करोड़ का माल जलकर राख हुआ । दमकल विभाग व आसपास की फैक्ट्रियों की निजी पानी की गाड़ियां भी मदद के लिये मौके पर पहुची। दमकल विभाग मैं भी आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी आग की सूचना मिलने पर बीजेपी सरकार के पूर्व गन्ना मंत्री भी पहुंचे।
आपको बता दें कि मामला जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्री एरिया कंडेला का है। जहां पर अनुज गर्ग नाम के व्यापारी की चम्मच फैक्ट्री है। जहां अज्ञात कारणों से सुबह आज चम्मच फैक्ट्री में आग की घटना सामने आई है। आग इतनी तेजी से फैली की फैक्ट्री में रखा कच्चा और बनी हुई चम्मच व कवरिंग समान सभी जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल को फोन कर सूचना दी गई, तो वहीं दमकल विभाग के साथ-साथ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
3 करोड़ रुपए का सामान जलकर खाक आग पर अभी भी घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाने के प्रयास जारी हैं। वही इस मामले में फैक्ट्री मालिक अनुज गर्ग का कहना है कि सुबह गार्ड का फोन आया था जिसने आग लगने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचा तो जहां देखा कि एक भयंकर आग लगी हुई थी। जिसमें बना हुआ सामान और कुछ आज बना हुआ वह कवरिंग जलकर खाक हो गई है। जलने वाले सामान का आकलन लगभग 3 करोड़ रुपए का लगाया जा रहा है।
दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर अभी भी आग जारी है। जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वही इस मामले में मौके पर पहुंचे एसडीएम निकिता का कहना है कि आज की सूचना पर भारी संख्या में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर है। आग पर काबू पा लिया गया है
0 Comments