कैराना : हनुमान जयंती के पावन पर्व पर नगर में हवन-यज्ञ किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने शामिल होकर सुख शांति के लिए पूर्णाहुति दी गई। वही सायं के समय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया।
गुरुवार की प्रातः सात बजे नगर में स्थित वैश्य धर्मशाला में हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान सेवा समिति द्वारा हवन यज्ञ कराया गया। पंडित दिवाकर ने विधिविधान के साथ हवन यज्ञ किया। इस दौरान नगरवासियों ने भाग लेकर संपूर्ण जगत में सुख शांति प्रदान करने के लिए पूर्णाहुति दी। वही सायं सात बजे धर्मशाला में विद्वान पंडितों एवं नगरवासियों द्वारा सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आशु, अभिषेक सिंघल, एडवोकेट एवं पूर्व सभासद शगुन मित्तल, दीपांशु गर्ग, राहुल गर्ग व मोहन लाल आर्य आदि मौजूद रहें।
----
0 Comments