-सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स रहा तैनात।
कैराना। नगर सहित ग्रामीण इलाकों की प्रमुख मस्जिदों में शुक्रवार की दोपहर रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान रोजेदारों ने देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआएं मांगी।
शुक्रवार को पवित्र माह रमजान के तीसरे जुमे पर कैराना नगर की प्रमुख जामा मस्जिद मे शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन ने नमाज अदा कराई, सराय वाली मस्जिद, एमपी वाली मस्जिद, खजूरो वाली मस्जिद, हसनी मस्जिद, चांद मस्जिद, पीपलो वाली मस्जिद, पीर वाली मस्जिद, अड्डे वाली मस्जिद, शाहजी वाली मस्जिद, दरबार वाली मस्जिद, मक्की मस्जिद व ताज खां शहीद वाली मस्जिद मे जुमे की नमाज अदा की गई।
वही, नगर के पानीपत रोड स्थित मदरसा इशातुल इस्लाम वाली मस्जिद मे मौलवी जुनैद नदवी ने जुमे की नमाज अदा कराई। इस दौरान सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज से पहले पेश इमामो ने पवित्र माह रमज़ान में रोज़ा रखने व अल्लाह की इबादत करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
रमज़ान के तीसरे जुमे में लोगों ने नमाज़ अदा कर अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए विश्व शांति, देश में अमन चैन, खुशहाली, भाईचारे की मजबूती और बीमारियों से निजात की अल्लाह से दुआएं मांगी।
उधर, रमजान के जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के आसपास नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह के निर्देशन एवं सफाई लिपिक रविंद्र कुमार के नेतृत्व तथा सफाई नायको की देखरेख में साफ सफाई व एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ ही सड़क के किनारे कली-चुना लगाया गया। वहीं, विभिन्न मस्जिदों के पास शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात रहें।
0 Comments