स्कूल में भरने वाले दूषित पानी से निजात दिलाने की लगाई गुहार


कैराना : एसडीएम को शिकायती पत्र सौप कर स्कूल परिसर में गांव का दूषित भरजाने की समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई। 

बुधवार को द न्यू हाइट्स एकेडमी स्कूल के प्रबंधक इमरान सिद्दीकी व प्रधानाचार्य रॉय इब्राहम ने तहसील मुख्यालय पर एसडीएम शिवप्रकाश यादव से शिकायती पत्र सौप कर बताया कि तीतरवाडा मार्ग पर स्कूल नगर के बाहरी क्षेत्र में स्थित है। स्कूल बिल्डिंग की दीवार के किनारे झाड़खेड़ी गांव का दूषित पानी जाता है। पानी की निकासी सही नहीं होने के कारण स्कूल परिसर में दूषित पानी भर जाता है। जिस कारण अध्यनरत पांच सौ छात्र छात्राओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एसडीएम ने ग्राम सचिव व लेखपाल से वार्ता कर समस्या के समाधान कराने के निर्देश दिए। वही पक्का नाला बनवाने के विकल्प पर चर्चा कर जल्द निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है।

----

Post a Comment

0 Comments