कैराना : आधा दर्जन ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत कर तीस वर्षों से गांव में स्थित शमशान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर फसल उगा रहा है दबंग से मुक्त कराने की गुहार लगाई। आरोप है कि पूर्व में की गई शिकायती पत्र लेखपाल ने अवैध कब्जेधारी से कब्जा मुक्त कराने के लिए पंद्रह दिन का समय दिया था। लेकिन समय अवधि समाप्त होने के बाद लेखपाल शमशान की भूमि कब्जा मुक्त कराने में टरका रहा है।
बुधवार को क्षेत्र के गांव तीतरवाडा निवासी मास्टर सोमदत्त, इंद्र, महेश शर्मा, गुरुचरण शर्मा, सुरेश सैनी व वेदपाल कश्यप आदि ने डीएम रविंद्र सिंह को शिकायती पत्र सौपते हुए बताया कि गांव में स्थित खाता संख्या 1673 खसरा संख्या 1900,1901 व 1902 रकबा 0.1530 हैक्टेयर पर गांव के दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। जो आपराधिक किस्म के लोग है। अवैध कब्जे के कारण अंतिम क्रिया करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस कारण तीन किलोमीटर दूर गांव की दूसरी पट्टी में स्थित शमशान की भूमि में अंतिम क्रिया के लिए जाना पड़ता है। पूर्व ग्रामीणों की ओर से की गई शिकायत पर मौके पर पहुँचे लेखपाल ने अवैध कब्जेधारी को 15 दिन में फसल काटकर कब्जा मुक्त कराने का समय दिया गया था। आरोप है कि लेखपाल द्वारा दिए गए निर्धारित समय मे कब्जेधारी ने शमशान की भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया गया है। वही लेखपाल की ओर से कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है। पीड़ितों ने शमशान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के साथ गत तीस वर्षों से चले आरहें कब्जे का मुआवजा वसूल कर सरकारी कोष में जमा कराने की गुहार लगाई है।
----
0 Comments