वैध पट्टे की आड़ में ठेकेदार पर अवैध खनन का लगाया आरोप



कैराना : भाजपा नेता अनिल चौहान ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौप कर आरोप लगाया कि मंडावर खनन ठेकेदार जबरदस्ती किसानों की भूमि से खनन कर रेत उठा रहा हैं। मामले में एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

भाजपा नेता अनिल चौहान ने तहसील में पहुंचकर एसडीएम शिवप्रकाश यादव को शिकायती पत्र दिया। पत्र में बताया कि खाता संख्या-134 खसरा संख्या 363, 404 क 502, 601 क कुल 5 किते रकबा 0.3380 हैक्टेयर, खाता संख्या 168 खसरा संख्या 603, 604,605 ,614 कुल 4 किते रकबा 0.4200 हैक्टेयर खाता संख्या 74 खसरा संख्या 515, 599 क,601क 610, 611क, 616, 617, 620, कुल 8 किते रकबा 0.7080 हैक्टेयर ग्राम मंडवार में स्थित है,आरोप है कि खनन ठेकेदार व उसके साथियों द्वारा भूमि से जबरन अवैध खनन किया जा रहा है। जबकि ठेकेदार का पट्टा अन्य भूमि में दर्ज हैं। यह भूमि यासीन, शादीन, तासिम,मुस्तकीम व बिलाल निवासीगण मंडावर के किसानों की है। यमुना नदी में पानी आने के कारण ठेकेदार द्वारा किसानों की भूमि से खनन किया जाने का आरोप लागते हुए कार्रवाई की मांग की गई।

Post a Comment

0 Comments