- दो आरोपी भी मौके से हुए फरार
कैराना। पुलिस ने अवैध शराब भट्टी पर छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से दो आरोपियों को अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर उन्हें चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना किया है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए गये अवैध शराब के अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर शामली रोड पर स्थित लाला घोली का बाग मैं छापामर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की भट्टी मय उपकरण तथा एक लोहे का ड्रम मय 140 लीटर लाहन, 5 लीटर कच्ची अवैध शराब प्लास्टिक की कैन मे, 10 लीटर अपमिश्रित शराब प्लास्टिक की कैन मे व एक किलोग्राम यूरिया खाद बरामद हुआ। तथा मौके से दो आरोपी इरसाद पुत्र अनवर निवासी चांद मस्जिद मौहल्ला खैल कस्बा व थाना कैराना व अजीज पुत्र सलीमू निवासी मौहल्ला रेतेवाला कस्बा व थाना कैराना को गिरफ्तार किया गया। जबकि उनके दो साथी शौकत पुत्र यामीन व इकराम पुत्र नामालूम निवासीगण मौहल्ला आलखुर्द कस्बा व थाना कैराना मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपियों को संबंधित धारा में चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है। तथा फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
0 Comments