आओ स्कूल चलें, वार्षिक परीक्षाफल के साथ पुस्तकें वितरण, अब गरीबी पढ़ाई मे बाधक नही , राकेश सैनी




कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कना मे विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुनीता सिंह तथा सवदस्यों ने बच्चों को परीक्षाफल के साथ साथ पुस्तकें भी वितरित की गयी जिससे बच्चों पूरे उत्साह और जोश के साथ अगली कक्षा मे जाने के लिए बेताब नजर आये ।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थितअभिभावको को समझाया की अब गरीबी पढ़ाई मे बाधकनही है सरकार बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए उनकी हर ढंग से मदद कर रही है। बच्चों के लिए वर्दी स्वेटर , जूते बेग आदि के लिए आपके खाते मे एक हजार दो सो रू उनके अभिभावको के खाते मे भेज रही है । आपसे अनुरोध है की बच्चों के लिए आयी धनराशि बच्चों की स्कूली जरूरतों पर खर्च करें जैसा की आप देख रहे है पुस्तकें आदि बच्चों को स्कूल से ही प्राप्त हो रही हैं । इसके अलावा स्कूल मे बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल की लाइब्रेरी मे बहुत ही प्रेरणा दाई कहानियों की पुस्तकें उपलब्ध है । स्कूल मे के लिए खेल का सामान भी उपलब्ध है । बच्चे समय समय पर अपनी रुचि के अनुरूप कोई भी गेम खेल सकते हैं । विद्यालय का भौतिक वातावरण बच्चों के पढ़ने के अनुकूल और आनंद देने वाला है । अर्थात अब गरीबी पढ़ाई मे बाधक नही है । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुनीता सिंह के साथ सदस्य रेशमा, अनिल, रईस, अंजू, अनीता आदि उपस्थित रही । कार्यक्रम मे समस्त स्टाफ का सहयोग रहा ।

Post a Comment

0 Comments