कैराना कोतवाली में एसपी ने जनपद पुलिस के संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश



 कैराना : कोतवाल प्रांगण में एसपी अभिषेक ने जनपद के तमाम थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को महावीर जयंती, बालाजी जयंती पर्व पर निकाली जाने वाली शोभायात्राओं को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए। 


रविवार की सायं कोतवाली में आयोजित बैठक में एसपी अभिषेक ने जनपद के तमाम थानाध्यक्षों व शोभायात्रा मार्ग पर स्थित चौकी प्रभारियों संग बैठक आहूत की गई। आगमी महावीर जयंती, बालाजी जयंती के पर्वों पर प्रतिवर्ष की भांति निकाली जाने वाली शोभायात्राओं के मार्ग एवं मंदिरों की जानकारी जुटाई। वही उन्होंने आयोजित कार्यक्रमों को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती के साथ निभाने के लिए जोर दिया। इस दौरान अतिरिक्त फोर्स की आवश्यकता की जानकारी जुटाई गई। एएसपी ओपी सिंह सभी नगरों में आयोजित होने वाली शोभायात्राओं के रूट चार्ट का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान इस दौरान एएसपी ओपी सिंह, सीओ शामली बिजेंद्र सिंह भड़ाना व सीओ अमरदीप कुमार मौर्य, कोतवाली प्रभारी श्यामवीर सिंह, शामली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नेमचंद व झिंझाना थानाध्यक्ष अनिल कपरवान सहित कांधला, बाबरी, थानाभवन आदि थानाध्यक्ष व चौसाना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल कादियान, ऊन चौकी प्रभारी सचिन त्यागी व उपनिरीक्षक राहुल सिसोदिया आदि मौजूद रहें।

----

Post a Comment

0 Comments