*पलायन करने को कर रहा मजबूर - अधिकारी मौन*
बलवा (शामली): गांव के जनप्रतिनिधियों के रहमोकरम पर संचालित हो रहे हैं सरकारी हैंडपंप। जी हां,पूरा 09/11/2023 का मामला बलवा ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है। ग्राम पंचायत के बलवा साबिर के घर के सामने चौराहे में लगाए गये चालू हैंडपंप की पाइप व अन्य उपकरण को ग्राम प्रधान के निर्देश पर उखाड़ लिया गया। ग्राम प्रधान के हुक्म के आगे मोहल्ले वासी भी लाचार होकर हाल परेशान हैं।
सड़क किनारे दर्जनों परिवार की सुविधा को देखते हुए पूर्व ग्राम पंचायत ने हैंडपंप स्थापित कराया था । लेकिन मोहल्ले वासियों ने विकास कार्यो को लेकर पंचायत प्रतिनिधि का विरोध करना शुरू किए तो चालू हैंडपंप की पाइप व अन्य उपकरण उखाड़ लिए गये। बलवा निवासी साबिर पुत्र जमशेद आदि ने बेबाकी से उक्त आरोप लगाए। बताया कि ग्राम प्रधान के इशारे पर चालू हैंडपंप की पाइप व अन्य उपकरण उखाड़कर अपने यहाँ ले गया। प्रार्थी ने विरोध की तो मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया था जिसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में की थी मगर उल्टा ही शिकायत कर्ता का ही 151 में चालान कर हवालात की हवा खिला दी । जिससे आरोपीगण के हौसले औऱ बुलंद हो गये।
अब मोहल्ले वाले जाये तो जाये कहा साबिर पुत्र का कहना है कि अगर हमें इंसाफ़ नही मिलता तो मैं और मेरा पूरा परिवार गांव छोड़कर कही और चला जाएगा । और मेरे या मेरे परिवार के साथ कुछ घटना घटित होती हैं तो उसका जुम्मेदार ग्राम प्रधान होगा। हम डीपीआर ओ व तहसील दिवस के चक्कर काट रहे । कुछ समाधान होता नजर नही आरहा ।आज फिर इस बाबत तहसील दिवस पर शिकायत की गई लेकिन जिम्मेदारान इस ओर ध्यान नहीं दिए। हैंडपंप नहीं होने से बस्तीवासियों को काफी दूर से शुद्ध पेयजल ले आने की मजबूरी बनी हुई है। लोगों ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
0 Comments