राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ एकदिवसीय समीक्षा शिविर आयोजित,घर घर जाकर स्वयंसेवको ने किया सम्पर्क।


कैराना।विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार  के संरक्षण एवं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली के नेतृत्व व मार्गदर्शन में  बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के चतुर्थ एकदिवसीय समीक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्यगीत का गायन किया गया तथा भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।
       स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया तथा पौधो को पानी दिया।  राज्य आपदा मोचन बल,उत्तर प्रदेश से "आपदा मित्र" की 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के स्वयंसेवी अनवर अंसारी, मौ जावेद, मौ उम्मेद, मौ आसिफ, मौ दानिश,असलम ने स्वयंसेवियों से अपने अनुभव तथा प्राप्त प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया।
        शिविर स्थल कंपोजिट उच्च विद्यालय, आर्य पुरी,कैराना देहात में जाकर स्वयंसेवकों ने डोर टू डोर संपर्क किया तथा वहां के निवासियों से सात दिवसीय विशेष शिविर में किए गए कार्यों की समीक्षा की। प्रथम इकाई द्वारा किए गए स्वच्छता, शिक्षा,संविधान के प्रति सामान्य जागरूकता,नशामुक्ति
महिला/बालिकाओं के सशक्तिकरण,सड़क सुरक्षा आदि कार्यों व सेवाभाव की नागरिकों द्वारा सराहना की गई। स्वयंसेवियों ने शासन के निर्देशों के अनुपालन में 15-29 वर्ष के युवाओं हेतु कराए जा रहे  नॉन स्टूडेंट्स यूथ सर्वेक्षण के अंतर्गत टार्गेटेटेड युवाओं का प्राप्त प्रश्नावली के आधार पर सर्वेक्षण कार्य भी किया।
   राष्ट्रगान के पश्चात शिविर का गरिमापूर्ण समापन हुआ ।

Post a Comment

0 Comments