बंद मकान में जुआ खेल रहे 16 जुआरिओ को बाबरी पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

थाना बाबरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते 16 जुआरी पकडे, कब्जे से नकदी 55100/- रुपये व ताश की गड्डी बरामद
 थाना बाबरी पुलिस श्री देवेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री मुकेश दिनकर व उनकी टीम उ0नि0 सुरेशवीर सिंह का0 योगेन्द्र कुमार का0 आशीष कुमार थाना बाबरी जनपद शामली का0 भागमल थाना बाबरी जनपद शामली का0 कुन्दनलाल शर्मा थाना बाबरी जनपद शामली का0 प्रवेन्द्र कुमार थाना बाबरी जनपद शामली को द्वारा सूचना पर जुआ खेलते हुए अंतर्जनपदीय 16 जुआरी नीरज पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम हाथी करौदा थाना बाबरी जनपद शामली प्रदीप पुत्र कालूराम निवासी बैन्ड मार्केट मौ0 बुढियाल थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।संजय कुमार पुत्र जनार्दन निवासी बैन्ड मार्केट मौ0 बढियाल थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।राजन उर्फ राजा निवासी माजरा रोड थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।डिम्पल पुत्र रामधन निवासी बैन्ड मार्केट मौ0 बढियाल थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।छोटा पुत्र प्रकाश मौ0 पन्सारियान थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।सलीम पुत्र रहमूदीन निवासी मौ0 पन्सारियान थाना कोतवाली शामली जनपद शामली हासिम पुत्र जाकिर ग्राम किशनपुर बिराल थाना रमाला जनपद बागपत बिजेन्द्र पुत्र रणवीर ग्राम किशनपुर बिराल थाना रमाला जनपद बागपत नन्दकिशोर पुत्र चन्द्रपाल ग्राम गोहरनी थाना आर्दशमन्डी जनपद शामली सोमपाल पुत्र समया ग्राम गोहरनी थाना आर्दशमन्डी जनपद शामली सन्जु पुत्र पाल निवासी काजीखेडा थाना तितावी जनपद मु0नगर संजय पुत्र प्रकाशा निवासी पीनना थाना को0 मु0नगर जनपद मुजफ्फरनगर सचिन पुत्र नरेश निवासी भैसवाल थाना गढीपुख्ता जनपद शामली मुरसलीन पुत्र दिलशाद ग्राम बुटराडा थाना बाबरी जनपद शामली संजय पुत्र इन्द्रपाल निवासी सिसोली थाना भोराकला जनपद मुजफ्फरनगर को पकडने में सफलता प्राप्त हुई । मौके से जुआ हेतु प्रयोग की जा रही नकदी 55100/- रुपये एवं ताश की गड्डी बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments