आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर सीओ व तहसीलदार ने उम्मीदवारों, जनप्रतिनिधियों व धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित कर चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने की अपील की।
रविवार को कैराना कोतवाली परिसर में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर चेयरमैन उम्मीदवारों सभासद उम्मीदवारों व जनप्रतिनिधियों तथा धर्मगुरु के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ ने बैठक में कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव की कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए सभी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई उम्मीदवार किसी को किसी तरह का प्रलोभन देता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश न रखें, किसी को पैसों आदि का प्रलोभन न दें यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार प्रियंका जयसवाल ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन का सहयोग करें। यदि कोई समस्या है तो पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं। जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर ने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने तथा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने का आह्वान किया। सीओ अमरदीप मौर्य ने कहा कि क्षेत्र में अभी ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है कि कोई चुनाव को लेकर लोगों को प्रलोभन दे रहा है अगर ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
0 Comments