- खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय प्रशिक्षण केंप का आयोजन किया गया
कैराना। जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण केंप का आयोजन खंड विकास अधिकारी ने फीता काटकर किया।प्रथम दिन प्लम्बर व पंप ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया।
शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण केंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र मिश्र द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रथम दिन प्लम्बर व पंप ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जेल मिशन, स्वचछता मिशन एवं जलापूर्ति विभाग, जैसे राजमिस्त्री, पलंबर,इलेक्ट्रीशियन,पंप ऑपरेटर,फीटर व मोटर मैकेनिक आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को किट एं सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी जितेंद्र मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना नमामि गंगे एवं जलापूर्ति के तहत प्रत्येक गांव में हर घर तक पाइप लाईन का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस केंप में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को इसमें अवसर मिलेगा और उन्हें घर बैठे रोजगार उपलब्ध होगा।इस दौरान इंदू सिंह, एडीओ सुरेंद्र पाल सिंह,ट्रेनर शिवप्रसाद,मनीष,बिलाल अहमद,समीर, राहुल व सुमन आदि उपस्थित रहे।
0 Comments