वातावरण को दूषित करने वाली फैक्ट्रियों को बन्द कराने की मांग।
-भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रदूषण फैला रही मीट फैक्ट्री,टायर फैक्ट्री व मुर्गी फार्म को बन्द कराने की मांग की
कैराना। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधकारी को शिकायती पत्र देकर प्रदूषण फैला रही मीट फैक्ट्री व टायर फैक्ट्री को तुरन्त बन्द कराने की मांग की है।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी कैराना शिवप्रकाश यादव को शिकायती पत्र देकर प्रदूषण फैला रही मामोर में स्थित टायर फैक्ट्री,गांव में संक्रामक रोग फ़ैला रहे मुर्गी फार्म व नगर के पानी को दूषित करने वाली कांधला रोड पर स्थित मीट फैक्ट्री को बन्द कराने की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि इन फैक्ट्रियों से जहां वायु प्रदूषण फैल रहा है, वहीं क्षेत्र का पानी भी दूषित हो गया है, जो पीने योग्य नहीं रहा है। इससे पूर्व भी कई बार बीमारियां फैला रही इन फैक्ट्रियों के विरुद्ध शिकायतें की गई है,लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।मीट फैक्ट्री से तो लोगों का दम घुटने लगा है और आसपास के लोग संक्रामक रोगों हेपिटाइटिस बी व कैंसर आदि से पीड़ित हो रहे है और कई लोगों असमय मौत का शिकार हो चुके हैं। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गय्यूर,पुष्कर सैनी, शेर सिंह, नगर अध्यक्ष नवाब अली,शौकत अली, सभासद इसराईल, इमरान अली व खुर्शीद आदि सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments