थाना समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी जनता की समस्याएं,

डीएम-एसएसपी के सामने अपनी समस्या को लेकर रोई बुजुर्ग महिला,
एसएसपी ने जांच कर कार्येवाही करने के दिए, दिशा- निर्देश

कैराना। डीएम व एसपी ने कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर लोगो की समस्याएं सुनी। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला अपना शिकायतें पत्र लेकर पहुंची, और अधिकारियों के सामने बुजुर्ग महिला ने अपनी समस्या बताते हुए रोने लगी अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला को चुप कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। थाना समाधान दिवस में पहुंची कुल नौ शिकायतों में से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा ने यहां पहुंचे लोगो की समस्याएं सुनी। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला सायना निवासी अंसारियान एक शिकायती पत्र डीएम-एसएसपी को दिया। उसने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ दबंग व्यक्ति उसके मकान का लेंटर नहीं लगने दे रहे हैं। वह काफी परेशान है। बुजुर्ग महिला यह कहते हुए अधिकारियों के सामने रोने लगी। अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। और महिला को shant किया। समाधान दिवस में भूमि से अवैध कब्जे हटवाने, वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कराने आदि से संबंधित कुल नौ शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष शिकायती-पत्र शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिए गए। इस दौरान एसडीएम शिवप्रकाश यादव, सीओ अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments