आस्ट्रेलिया के टाम ने जांची प्राथमिक विद्यालय मलकपुर में शिक्षा व्यवस्था

*कैराना* प्राथमिक विद्यालय मलकपुर विकास क्षेत्र कैराना में देवी संस्थान एन जी ओ लखनऊ से जुड़े टाम जी ने अपनी टीम अंशुल के साथ प्राथमिक विद्यालय मलकपुर में बच्चों की शिक्षा का जायजा लेने के लिए पहुंचे।
ज्ञात हो कि देवी संस्थान जनपद के चयनित 10 विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर एफ एल एल एन फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी पर आधारित कार्यक्रम विद्यालयों में संचालित कर रहा है जिसमें प्राथमिक विद्यालय मलकपुर का भी चयन किया गया है इसी के उपलक्ष में आज प्राथमिक विद्यालय मलकपुर में देवी संस्थान से जुड़ी टीम के सदस्य टॉम जी. अंशुल जी प्राथमिक विद्यालय मलकपुर में पहुंचे और बच्चों का शिक्षा का स्तर देखा. जिस की वीडियोग्राफी भी की गई प्राथमिक विद्यालय मलकपुर के बच्चों के शिक्षा के स्तर को देखकर देवी संस्थान के की टीम ने सभी अध्यापकों को मुबारकबाद दी और अध्यापकों से अध्यापकों की समस्याओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. प्रधानाध्यापक वासिल अली ने बताया कि जनपद शामली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय राहुल मिश्र जी व खंड शिक्षा अधिकारी कैराना सचिन रानी जी और एसआरजी टीम एआरपी टीम के साथ मिलकर सभी अध्यापक गण शामली जनपद को निपुण जिला बनाने की और प्रयासरत है और मुझे उम्मीद है कि जनपद शामली निपुण जिला जल्दी ही बन जाएगा जिसको लेकर जनपद शामली का सभी शैक्षिक स्टाफ और ऑफिस का स्टाफ अपने अधिकारियों के साथ मिलकर पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत कर रहा है. और कैराना ब्लाक उत्तर प्रदेश के प्रथम 50 निपुण ब्लॉक में सम्मिलित किया गया है जिसको लेकर कैराना ब्लाक के सभी अध्यापक गण प्रयासरत है बच्चे भी अपने बीच बाहर से आए हुए मेहमानों से मिलकर खुश हुए और भारतीय परंपरा से मेहमानों का स्वागत किया गया इस मौके पर विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जबरा शेर खान आदि उपस्थित रहे.

Post a Comment

0 Comments