अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा न मिलने पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा शिक्षक का परिवार

भूमि अधिग्रहण में प्रशासन पर मनमानी का आरोप
भू-स्वामी ने एसडीएम व हलका लेखपाल की कार्यशैली पर उठाए सवाल
कैराना। हाइवे की जद में आए मंदिर व कोचिंग सेंटर की भूमि के अधिग्रहण में प्रशासन पर मनमानी व जबरदस्ती का आरोप लगाते हुए शिक्षक का परिवार पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुआ है। धरनारत परिवार ने एसडीएम व हलका लेखपाल पर संगीन आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।
क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा के बस स्टॉप के समीप स्थित कोचिंग सेंटर स्वामी अशोक कुमार वशिष्ठ अपनी पत्नी मालती व बेटे मोहन के साथ विगत 27 सितंबर से हाइवे की जद में आये मंदिर परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है। धरनारत परिवार ने प्रशासन पर हाइवे की जद में आये मंदिर व कोचिंग सेंटर की भूमि के मुवावजे में मनमानी व जबरदस्ती का आरोप लगाया है। हलका लेखपाल पर सुविधा शुल्क न दिए जाने पर मंदिर को सामान्य भवन के तौर पर दर्शाने का आरोप है। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय एसडीएम पर मंदिर व कोचिंग सेंटर की चाहरदीवारी को जबरदस्ती ध्वस्त कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विगत दो वर्षों से उनका भूमि विवाद जिला स्तरीय सक्षम न्यायालय में लंबित है, लेकिन उसकी न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण नही की गई है। धरनारत परिवार के लोगो ने भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होने व अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा मिलने तक अनिश्चितकाल तक धरना जारी रखने की बात कही है। उधर, एसडीएम शिवप्रकाश यादव का कहना है कि आरोप निराधार है। नियमानुसार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मंदिर व कोचिंग सेंटर की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा आ चुका है, जिसे उन लोगो ने लेने से इनकार कर दिया है। भूमि स्वामी को हाइवे की जद में आये मंदिर व कोचिंग सेंटर से निर्माण हटाने का समय दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments