कैराना। गत दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया। शांति-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस व पीएसी बल के जवानों ने कस्बे में पैदल मार्च किया।
राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय विगत दिनों पीएफआई के कार्यकलापों को देशभर में पांच वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर चुका है, जिसके मद्देनजर जुमे की नमाज को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी है। साथ ही, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को पैदल गश्त करके कानून-व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए है। शुक्रवार को कैराना क्षेत्र में जुमे की नमाज के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। पुलिस व पीएसी के जवानों ने सुरक्षा के दृष्टिगत कस्बे के बाजारों में पैदल मार्च किया। इसके अलावा, कस्बेे की जामा मस्जिद सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिसबल तैनात रहा। आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कस्बा व क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।
0 Comments