:-सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें, 41 शिकायतों में से चार का मौके पर हुआ निस्तारण
कैराना। डीएम जसजीत कौर ने मातहतों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचने वाली शिकायतों के गंभीरतापूर्वक एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले सात अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। साथ ही, उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
शनिवार को तहसील मुख्यालय के सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक ने क्षेत्र से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना। डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस सरीखें कार्यक्रमों में प्राप्त होने वाली शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से गंभीरतापूर्वक एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। एसपी ने पुलिस से संबंधित मामलों में त्वरित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जमीनी विवाद, अवैध कब्जा हटवाने, शौचालय एवं आवास निर्माण तथा वांछितों की गिरफ्तारी समेत विभिन्न मामलों से संबंधित 41 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए। इनमें से चार शिकायती-पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर उनके यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे सचिव विकास प्राधिकरण शामली, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शामली, जिला पूर्ति अधिकारी शामली, जिला गन्ना अधिकारी शामली, अधिशासी अभियंता नलकूप शामली, बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इस दौरान सीओ अमरदीप मौर्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments