कैराना। करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या पर कस्बे के बाजार पूरी तरह गुलजार नजर आये। दिनभर चूड़ी एवं सौंदर्य के सामान की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ लगी रही। महिलाओं की खरीदारी के चलते कस्बे के व्यापारी भी काफी खुश दिखाई दिए।
गुरुवार(आज) को करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। मंगलवार को करवा चौथ की पूर्व संध्या पर महिलाओं की बाजार में खासी भीड़ देखने को मिली। दिनभर कस्बे के चौक बाजार, मीना बाजार, जोड़वा कुआं, पुराना बाजार, निर्मल चौराहा आदि में स्थित सौंदर्य प्रसाधन, चूड़ी आदि की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ नजर आई। सर्राफा बाजार की दुकानों पर भी महिलाओं का खूब आवागमन हुआ। इन दुकानों से महिलाओं ने बिछवे, सोने-चांदी की चेन आदि की खरीदारी की। वहीं, नगर के ब्यूटी पार्लर पर महिलाओं की संख्या से आबाद रहे।
0 Comments