कैराना। क्षेत्र के गांव भूरा में मदरसे में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के शशमाही इमतहान कराए गए। मुमतहिन की हैसियत से मौलाना मोहम्मद हुसैन साहब सहारनपुर कोआर्डिनेटर जमिअत ओपन स्कूल. मौलाना मोहम्मद मुनववर साहब मजाहिरी जिला कोआर्डिनेटर जमिअत ओपन स्कूल. कारी मोहम्मद फरमान साहब इमाम वह खतीब जामा मस्जिद भूरा उपसतिथ हुए. तमाम बच्चो ने होसले और जज्बे के साथ कुरआन उर्दु दीनयात मे आला नम्बरात से कामयाबी हासिल की. मौलाना मोहम्मद हुसैन साहब सहारनपुर ने कहा कि बचचो की याद दाशत और हुरूफ की अदायगी बहुत अच्छी है छोटे बच्चो की संख्या जयादा है इस उम्र मे बच्चो को सही बोलने की तमीज भी नही होती लेकिन माशाल्लाह बच्चो ने सब सवालो के सही जवाब दिए मौलाना मोहम्मद मुनववर साहब मजाहिरी. कारी मोहम्मद फरमान साहब ने बचचो की तालीमी कारकरदगी पर सन्तुष्टी का इजहार किया और मदरसे मे पढाने वाले टीचरो की सरहाना की और कहा कि बचचो पर खास महनत की गई है जिसका नतीजा नम्बरात से जाहिर हो रहा है.मदरसा जाहिदिया फेज ए कामिल बचचो की आला तालीम का एक मिसाली इदारा है जिस की तालीमी सरगर्मियों पर उलमा ए दीन को एतमाद और भरोसा है मौजूदा समय मे हजरत मौलाना मोहम्मद आकिल साहब अध्यक्ष जमीअत उलमा पच्छिम उत्तर प्रदेश प्रबन्धक वह शेखुल हदीस जामिया बदरुल उलूम गढी दौलत रुकने शूरा दारुल उलूम देवबंद वह कनवीनर जमीअत उलमा दिल्ली. हिमाचल पंजाब हरयाणा मशरिकी जोन यूपी उतरा खंड.सरपरस्ती फरमा रहे है .इदारे मे समाज सुधार के लिए समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. सियासी वह समाजी खिदमात के लिए भी कोशिशे.होती रहती है. मदरसे मे तालीम के साथ साथ बच्चो मे समाजी खिदमात का जज्बा और मुल्क वह मिललत के लिए काम करने का होसला पैदा किया जाता है मदरसे मे 3 ,टीचर काम कर रहे है जो रात दिन महनत कर के बचचो को कामयाब करने की कोशिश कर रहे है. अलहमदु लिललाह गांव और देहात के लोग अपनी हैसियत के मुताबिक इस मदरसे की इमदाद करते है.
उक्त आशय की जानकारी मौलाना मोहम्मद वासिल अलहुसैनी ने दी।
0 Comments