कैराना। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मीट प्लांट के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए एसडीएम को शिकायती-पत्र सौंपा है।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता संगठन के कैराना ब्लॉक अध्यक्ष गय्यूर चौधरी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम शिवप्रकाश यादव को एक शिकायती-पत्र दिया। शिकायती-पत्र में बताया गया है कि कैराना-कांधला मार्ग पर स्थित मीट प्लांट से कस्बे व शहर का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है, जिससे कैंसर, काला पीलिया जैसी अनेकों भयानक बीमारियां फैल रही है। आरोप है कि मीट प्लांट का प्रकोप लोगो के स्वास्थ्य पर निरन्तर बढ़ता जा रहा है, जिस कारण जानलेवा बीमारियों से अनेकों लोगो की असमय मौत हो चुकी है। बताया कि मीट प्लांट के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पूर्व में कई बार शिकायती-पत्र दिए गए, लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नही हुई। पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि मीट प्लांट के खिलाफ कार्यवाही नही की गई, तो भाकियू इसके लिए आंदोलन करने को मजूबर होगी। इस दौरान तालिब चौधरी, पुष्कर सैनी, शेरसिंह, मुनव्वर प्रधान, मेहरदीन, मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।
0 Comments