कैराना। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने गांव बुच्चाखेड़ी पहुंचकर खाद के गड्ढों की जांच की। राजस्व टीम मामले की रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है।
गत शनिवार को क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी के कुछ ग्रामीणों ने थाना समाधान दिवस में पहुंचकर ग्राम प्रधान पर खाद के गड्ढों की भूमि पर अवैध कब्जा कर मंदिर बनवाने का आरोप लगाया था। सोमवार को एसडीएम शिवप्रकाश यादव के निर्देश पर नायब तहसीलदार गौरव कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची और खाद के गड्ढों की जांच की। राजस्व टीम मामले की गहन जांच-पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है। टीम में राजस्व निरीक्षक नरेश मलिक व हलका लेखपाल अनिता तोमर आदि शामिल रहे। एसडीएम शिवप्रकाश यादव का कहना है कि राजस्व टीम को गांव में खाद के गड्ढों की जांच को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के उपरांत अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
0 Comments