हादसे को दावत दे रहा ट्राली पर रखा ट्रांसफॉर्मर।

कैराना शामली।



कैराना। कस्बे के प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर के द्वार के निकट लोहे की ट्राली पर रखा विद्युत ट्रांसफॉर्मर बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। व्यापारी ने ट्राली पर रखे ट्रांसफॉर्मर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए अधिकारियों से संज्ञान लेने की गुहार लगाई है।
नगर के डिम्पल नामक व्यापारी ने लोहे की ट्रॉली पर रखे विद्युत ट्रांसफॉर्मर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की है। वायरल तस्वीर कस्बे के तहसील गेट रोड पर प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर के द्वार के निकट लोहे की ट्राली पर रखे विद्युत ट्रांसफॉर्मर की बताई जा रही है। उक्त ट्रांसफॉर्मर से विद्युत सप्लाई की जा रही है। व्यापारी ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखते हुए बताया कि आगामी दशहरा पर्व पर रावण दहन के दिन इस मार्ग पर लोगो की भारी भीड़ रहती है, जिस कारण बड़े हादसे की आशंका है। आरोप है कि पूर्व में भी अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नही हुई। उन्होंने अधिकारियों से इस ओर संज्ञान लेकर विद्युत ट्रांसफॉर्मर को उचित स्थान पर रखवाए जाने का आग्रह किया है। उधर, एसडीओ कैराना ओपीसिंह बेदी ने मामले को दिखवाने की बात कही है

Post a Comment

0 Comments