कैराना। गांव बुच्चाखेड़ी में महर्षि कश्यप का बोर्ड क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में दोनों पक्षों के मध्य समझौता हो गया है। आरोपी पक्ष की ओर से नया बोर्ड लगवाने हेतु छह हजार रुपये दिए गए है।
गांव बुच्चाखेड़ी में गत बुधवार देर रात्रि असामाजिक तत्वों ने चौराहे पर लगे महर्षि कश्यप के बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया था। घटना के विरोध में कश्यप समाज के लोग गांव के ही दूसरे समाज के युवकों पर बोर्ड क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे। बाद में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी के गांव पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। मामले में प्रधानपति आजाद कश्यप ने तीन नामजद समेत दस लोगो के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी थी। शुक्रवार को दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को दोनों पक्षों के मध्य समझौता होने की बात कही। प्रधानपति आज़ाद कश्यप ने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से महर्षि कश्यप का बोर्ड पुनः लगवाने हेतु छह हजार रूपये दिए गए है। शीघ्र ही नया बोर्ड लगवाया जाएगा। समझौते के बाद शिकायत वापिस ले ली गई है।
0 Comments