कैराना। अहोई अष्टमी पर अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे।
सोमवार को बार एसोसिएशन कैराना की बैठक बार भवन में अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता व महासचिव जावेद अली के संचालन में आयोजित की गई, जिसमें अवगत कराया गया कि आज अहोई अष्टमी पर महिला अधिवक्ता व पुरुष अधिवक्ताओ द्वारा व्रत रखने के कारण कचहरी परिसर में उपस्थिती कम है जिस कारण न्यायिक कार्यों से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसके अनुपालन में सोमवार को अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे। जबकि आवश्यक कार्य इस प्रतिबंध से मुक्त रहा है
बैठक मे मुख्य रूप से इंतजार अहमद, नसीम अहमद,, खड़क सिंह चौहान,अशोक कुमार, शगुन मित्तल, राजबीर सिंह, राशिद अली चौहान, विकास पंवार, अरशद अली चौहान, संजय सिंह पुनिया, रवि वालिया, नीरज चौहान, बाबू राम,नदीम अहमद,चौधरी वसीम अहमद,मौ आसिफ सिद्दीकी, गोविंद सिंह, आस मौहम्मद, आरिफ चौधरी, विनय शर्मा, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, सादिक चौधरी, मोहम्मद कय्यूम, कुलदीप कुमार, जयपाल सिंह कश्यप व सत्यवीर सहित आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
0 Comments